Breaking News

अंतर्जनपदीय लूटेरों के गिरोह का पर्दाफाश

लखनऊ। राजधानी पुलिस के हाथ एक कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि नाका पुलिस ने अंतर्जनपदीय लूटेरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को धर दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने लुटेरों के पास से 2 देसी तमंचे व लाल मिर्च पाउडर बरामद किया है।

लुटेरों की पहचान

वहीं आरोपी लुटेरों की पहचान अमन अहमद समीर कानपुर निवासी, ऋषभ कश्यप कैसरबाग निवासी, दीपक रावत हुसैनगंज निवासी, करण उर्फ ऋतिक लोकमान्य गंज नहर का किनारा निवासी के रूप में हुई है। साथ ही पुलिस इन आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है और पूछताछ भी जरी रखे है।

About Samar Saleel

Check Also

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनेंगे चार श्रमजीवी महिला छात्रावास: 1 रुपए की लीज पर मिली जमीन, हर छात्रावास में रह सकेंगी 500 महिलाएं 

ये चित्र नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का है। जिसमें मुख्य सचिव नोएडा और ग्रेटरनोएडा ...