Breaking News

नेस वाडिया ने बताई आईपीएल टीम से अपनी हिस्सेदारी बेचने की वजह

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता  अगले सीजन के प्रारम्भ होने में अभी बहुत ज्यादा वक्त बचा है बावजूद इसके लीग से जुड़ी अहम खबरें लगातार सामने आ रही हैं अब ऐसी ही एक चौंकाने वाली समाचार आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खेमे से आई है 
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया इस टीम से अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैंवाडिया इस टीम से करीब एक दशक पहले जु़ड़े थे  अब उनका मानना है कि अगर टीम की हिस्सेदारी से अलग होने का कोई ठीक वक्त है तो वो यही है

ऐसा इसलिए है क्योंकि नेस वाडिया का परिवार नहीं चाहता कि आईपीएल टीम में नेस अपनी हिस्सेदारी जारी रखें अगर लीग से जुड़े सूत्रों की मानें तो टीम में हिस्सेदारी छोड़ने को लेकर नेस वाडिया पर परिवार का बहुत ज्यादा दबाव है नेस वाडिया उद्योगपति नुस्ली वाडिया के बेटे हैं

ये भी है वजह : ब्राडकास्ट अधिकार  स्पांसरशिप महंगी हुई है ऐसे में जबकि बीसीसीआई  फ्रेंचाइजी के बीच 50-50 फीसदी का शेयरिंग रेशियाे है, तो अगले सीजन में टीम के मालिकों को अधिक पैसे लगाने होंगे

किंग्स इलेवन में ये है हिस्सेदारी का गणित : नेस वाडिया लीग की आरंभ से ही इससे जुड़े हैं टीम में उनकी हिस्सेदारी 23 फीसदी है इतना ही शेयर अभिनेत्री प्रीति जिंटा का भी हैजबकि बाकी 46 फीसदी भाग डाबर का है आठ फीसदी भाग अन्य शेयरधारकों का भी है नेस वाडिया को छोड़कर बाकी कोई भी अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचना चाहता माना जा रहा है कि नेस वाडिया के खेमे की ओर से संभावित निवेशकों से बात की जा रही है ऐसी भी खबरें हैं कि यूके बेस्ड किसी बैंकर से भी इसे लेकर कोई बात की गई है, लेकिन इसके नतीजा क्या रहा, इस पर कुछ साफ नहीं हो सका है

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...