Breaking News

कभी-कभी तनाव सेहत के लिए लाभकारी होता हैं जाने कैसे…

अमरीकन इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेस के अनुसार तनावग्रस्त आदमी का अपनी सोच-समझ पर से नियंत्रण घटकर पूरी तरह समाप्त हो जाता है. शोध से पता चला कि तनाव हमेशा बुरा नहीं होता. यह शरीर में कॉर्टिकॉस्टेरॉयड स्ट्रेस हार्मोन बनाता है जिससे मानसिक क्षमता में इजाफा होने के साथ मुश्किलों से लड़ने के लिए उकसाने की क्षमता बढ़ती है.आइए जानते हैं इसके फायदाें के बारे में :– एक शोध के अनुसार कम मात्रा में लिया गया तनाव, आपके दिमाग के लिए नुकसानदायक नहीं बल्कि है. कम समय का तनाव स्वास्थ्य वर्धक मस्तिष्क कोशिकाओं का निर्माण करता है  आपकी सजगता को बढ़ाता है.

– तनाव आपके लिए इसलिए भी लाभकारी है, क्योंकि यह आपके दिमाग की कोशिकाओं को विकसित होने का मौका देता है, जिससे मानसिक क्षमताओं में वृद्धि होती है.

– कम समय का तनाव मस्तिष्क में एड्र‍िनेलिन निर्माण में सहायक है, जिससे आपकी ऊर्जा का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है. इस स्थ‍िति में आप अधिक ऊर्जावान होते हैं.

– जहां अत्यधिक तनाव आपकी प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करता है, वहीं कम समय का हल्का तनाव हमारे इम्यून सिस्टम को सक्रिय कर अवांछित तत्वों से रक्षा करता है.

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...