औनलाइन खाना ऑडर करने के बाद अपने उसे कैंसिल करने की अपने कई वजह सुनी होगी. हाल ही में एक औनलाइन फूड सर्विस कंपनी से जुड़ा ऐसा मुद्दा सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप दंग हो जाएंगे. Zomato से अमित शुक्ला नाम के शख्स ने खाना ऑर्डर किया व फिर उसे इस वजह से कैंसिल कर दिया क्योंकि, फूड डिलिवर करने वाला शख्स हिंदू नहीं था. साथ ही उसने अपने पैसे वापस करने की मांग करते हुए ट्वीट किया.
इसपर कंपनी ने जो जवाब दिया है उसने इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है. सबसे पहले बताते है कि आखिर उस शख्स ने अपने ट्वीट में क्या लिखा था. शख्स ने लिखा कि हाल ही में Zomato पर खाने का ऑर्डर कैंसिल कर दिया. क्योंकि उन्होंने एक गैर हिंदू को ऑर्डर देने के लिए भेजा था. कंपनी ने बोला कि वह डिलवरी करने वाले शख्स को बदल नही सकते है. साथ ही ऑर्डर कैंसिल करने पर मुझे रिफंड भी वापस नहीं दिया जा सकता है. मैंने बोला कि आप मुझपर ऑर्डर लेने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं. मुझे रिफंड नहीं चाहिए बस ऑर्डर कैंसिल कर रहा हूं.
अमति शुक्ला के इस ट्वीट पर Zomato ने जवाब देते हुए बोला कि ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता है. बल्कि ये खुद धर्म होता है.’ Zomato के इस जवाब की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए कंपनी को सलाह दी की उन्हें ऐसे कस्टमर्स को ब्लॉक कर देना चाहिए.