साउथ कोरिया में मंगलवार को संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में मून जाए-इन ने जीत दर्ज की है,वो प्रेसिडेंट पार्क गुन हे की जगह लेगें। उन्हें कुल 41.4 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी होंग जून-प्यो को 23.3 फीसदी वोट मिले हैं।
1970 के दशक में छात्र रहते हुए तत्कालीन पार्क चुंग ही के खिलाफ आंदोलन करने के चलते उन्हें जेल में भी जाना पड़ा था। 64 साल के मून जाए-इन मानव अधिकार मामलों के प्रमुख वकील हैं, और नॉर्थ कोरिया से आए शरणार्थी के बेटे हैं। बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वो प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे जो मंत्रिपरिषद बनाएंगे, जिसके लिए उन्हें संसद की मंजूरी लेनी होगी।