Breaking News

वॉट्सऐप बहुत जल्द लॉन्च करेगा यह फीचर, अब फाइल भेजने से पहले कर सकेंगे यह

वॉट्सऐप  बहुत जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाला है जिसकी मदद से हम अपने किसी फ्रेंड को कोई वीडियो या ऑडियो फाइल भेजने से पहले चैट बॉक्स में ही एडिट कर पाएंगे इस फीचर का नाम ‘Quick Edit Media Shortcut’ होगा उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको किसी ने कोई मीडिया फाइल भेजी  आप उसी को कुछ परिवर्तन यानी मॉडीफिकेशन के साथ किसी  को भेजना चाहते हैं तो अब इस फीचर की मदद से आप इसे एडिट कर पाएंगे


एडिट करके टेक्स्ट, डूडल या कैप्शन जोड़ सकेंगे-
एडिट ऑप्शन में आपको टेक्स्ट  डूडल जोड़ने के साथ-साथ इमेज में कैप्शन ऐड करने का ऑप्शन भी मिलेगा यह फीचर फोन में स्टोरेज को बचाता है  हर बार एडिट करने के लिए भेजने से पहले मीडिया फाइल को सेव करने की ज़रूरत नहीं पड़ती लेकिन, इस पूरी प्रोसेस में एडिटेड मीडिया फाइल सेव नहीं होगी बल्कि केवल ओरिजिनल इमेज ही सेव होगी अभी तक अगर किसी मीडिया फाइल को एडिट करके भेजना हो तो इमेज को अपलोड करना पड़ता है  उसके बाद उसे भेजना होता है लेकिन इस फीचर के आने के बाद ऐसा नहीं करना पड़ेगायह फीचर एंड्रॉयड  आईओएस दोनों के लिए लाया जाएगा हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इस फीचर को कब तक लाएगीWABetaInfo की समाचार के मुताबिक हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह कुछ हफ्तो में ही सामने आ जाएगा यह फीचर अभी तक टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप में है

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...