बहराइच। जिले स्थित जैतापुर कस्बे के निकट नहर में रविवार सुबह बच्चों को अजीब सी हलचल दिखी। शोर मचाते हुए ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर लोग पहुंचे तो डॉल्फिन को कलरव करते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मछुआरों के सहयोग से नहर में जाल से डॉल्फिन को पकड़ा। कड़ी मश्क्कत के बाद तकरीबन दो मिनट के भीतर ही उसे घूरदेवी स्थित घाघरा नदी में छोड़ दिया गया।
जैतापुर कस्बे के निकट
मामला बौंडी थाना क्षेत्र के जैतापुर कस्बे के निकट नहर का है। यहां रविवार सुबह घाघरा नदी से बहकर एक डॉल्फिन आ गई। सूचना मिलते ही वन दारोगा जहिरुद्दीन खान व बीट प्रभारी जुबेर खान वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मछुआरों की मदद से वन कर्मियों ने नहर में जाल फैलाया और डॉल्फिन को पकड़ा।
तकरीबन दो मिनट के भीतर ही उसे घूरदेवी स्थित घाघरा नदी में छोड़ दिया गया। वन दारोगा खान ने बताया कि पकड़ी गई डॉल्फिन छह महीने की है। इसका वजन 18 किलोग्राम के करीब है।घाघरा नदी में हाल ही में डॉल्फिन का कुनबा बढ़ा है, जो कि जल संरक्षण का परिचायक है। जल स्तर बढऩे के बाद इधर-उधर के छोटे-छोटे जलाशयों में डॉल्फिन और मगरमच्छ आदि आ जाते हैं।