नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार सुबह आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से जुड़े कथित बेनामी लैंड डील मामले में दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक 1000 करोड़ रुपये की लैंड डील्स के मामले में दिल्ली और गुड़गांव में 22 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये छापे उन कंपनियों और लोगों के यहां मारे गए हैं जो लैंड डील के मामले में लालू से जुड़े रहे हैं।
बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई सुबह 8.30 बजे के आसपास शुरू की गई। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू के दामाद शैलेश कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही चेन्नै में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती चिदंबरम के घर सीबीआई ने छापे मारे हैं ।
Tags Congress Delhi-NCR Gurgaon Income Tax Department Land Deal Misa Bharti RJD President Lalu Prasad Yadav
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...