Breaking News

आईपीएल में सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार

गोरखपुर. गोरखनाथ थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में छापा डाल कर चिलुआताल पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया।आईपीएल मैच में ये लोग आनलाइन सट्टा लगाते थे। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए है।

पूछताछ में मिली जानकारी के बाद गैंग से जुड़े अन्य लोगो की तलाश में जगह-जगह छापा मारने की कार्रवाई चल रही है। चिलुआताल प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस चक्रेश मिश्रा ने मुखबीर की सूचना पर एस.एस.आर. सौरभ राय के साथ दोपहर में गोरखनाथ के रहने वाले रवि चौहान को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद मेरी गोल्ड अस्पताल के पास रहने वाले उसके साथी गोविन्द निषाद और राजेन्द्र नगर के पास स्थित ट्रेलर्स दुकान पर काम करने वाले निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। तीनो आनलाइन आईपीएल के मैच के दौरान सट्टेबाजी करते थे। बुधवार को कोलकत्ता और हैदराबाद के बीच हुए मैच में तीनों ने लंबी रकम लगाई थी जिसका बंटवारा नही हो पाया था।

आईपीएल चक्रेश मिश्रा ने बताया कि तीनों आईपीएल में आनलाइन सट्टा लगाते थे गिरोह से जुड़े अन्य लोगो के बारे में छानबीन चल रही है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जायेगा।

गोरखपुर में तीन साल पहले तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बलदेव प्लाजा में छापा डाल कर आईपीएल में सट्टा लगाने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया था इनके पास से डेढ़ लाख रूपये मिले थे। सट्टेबाजों से मिली भगत की पुष्टि होने पर उन्होने तत्कालीन इस्पेक्टर कैंट को निलंबित भी किया था जिसके बाद महकमे में हड़कम्प मच गया था।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...