प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रातः काल 11 बजे रेडियो प्रोग्राम मन की बात में संबोधन करेंगे. जम्मू और कश्मीर को विशेष प्रदेश का दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 समाप्तहोने के बाद मोदी का यह पहला मन की बात प्रोग्राम होगा. इस प्रोग्राम को ऑल इंडिया रेडियो के अतिरिक्त टीवी चैनल, डीडी नेशनल व डीडी भारती पर सुन सकते हैं.
दूसरी बार सरकार बनने के बाद मोदी का यह तीसरा प्रोग्राम है. 30 जून को हुए पहले प्रोग्राम में मोदी ने आपातकाल, पानी की समस्या व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चर्चा की थी. इस दौरान मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे किताब पढ़ने की आदत डालें.
पिछले प्रोग्राम मेंचंद्रयान-2 व सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई थी
मोदी ने दूसरी बार मन की बात प्रोग्राम अनुच्छेद 370 समाप्त होने के एक सप्ताह पहले ही किया था. 28 जुलाई को मन की बात प्रोग्राम हुआ था, जबकि 5 अगस्त को संसद में अनुच्छेद 370 समाप्त करने का प्रस्ताव पास हुआ था. दूसरी बार मन की बात में मोदी ने चंद्रयान-2 व सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी. उन्होंने बोला कि चंद्रयान-2 देश के लिए गौरव की बात है. इस मिशन से हमें विश्वास व निर्भीकता मिली है. पूरी तरह से भारतीय मिशन से साबित हो चुका है कि हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं.