Google द्वारा वर्ष 2017 में नौकरी ऐप्लिकेशन ‘Hire’ को लॉन्च किया गया था लेकिन अब कंपनी ने इस सर्विस को बंद करने की तैयारी कर ली है. इस ऐप्लिकेशन का प्रयोग दुनियाभर में लोगों को नौकरी से जुड़ी जानकारी देने के साथ ही डाटा उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है. ताकि यह पता चल सके कि कंपनी की नेटवर्क में ठीक अर्थ में कहां खराबी आती है. इस सर्विस को Google ने अपने पूर्व अल्फाबेट बोड सदस्य डायने ग्रीन के साथ मिलकर बनाया था.
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Google अपनी ‘Hire’ सर्विस को 1 सितंबर 2020 में पूरी तरह बंद कर देगी व कंपनी वैसे इसके लिए कोई नया अपडेट जारी नहीं करेगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वैसे कंपनी द्वारा प्रारम्भ की गई इस सर्विस का मुख्य लक्ष्य हायरिंग प्रक्रिया का आसान बनाना था.
बता दें कि हाल ही में Google ने अपनी मोबाइल नेटवर्क इनसाइट्स सेवा को भी बंद कर दिया है. कंपनी ने इस सर्विस को मार्च 2017 में लॉन्च किया था. यह सर्विस पूरी संसार में टेलिकॉम कंपनियों को डाटा उपलब्ध करवाती थी. जिसके माध्यम से यह पता करना सरल हो जाता है कि कंपनी की नेटवर्क कवरेज कहां बेकार है?
कंपनी ने इस सर्विस को बिना किसी जानकारी के बंद कर दिया है. माना जा रहा है कि इनसाइट्स सर्विस को शटडाउन करने के पीछे यह कारण होने कि सम्भावना है कि एंड्रॉइड यूजर्स के फोन से उपभोक्ता जनरेटेड डाटा शेयर करने से कंपनी रेगुलेटर्स को बिना बात का निमंत्रण देकर किसी कठिनाई में फंस सकती है. जो कि न कंपनी के लिए अच्छा है व न ही यूजर्स के लिए. यह नेटवर्क कवरेज डाटा अधिकांश एंड्रॉइड फोन की लोकेशन व सिग्नल स्ट्रेंथ से लिया जाता था.