Breaking News

चालान कटने पर गुस्से में लगा दी अपनी ही बाइक में आग, जानें पूरा मामला

केन्द्र सरकार द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के नए नियम लागू होते ही यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर प्रशासन के द्वरा कड़ी कारवाई की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने नए नियम के तहत एक युवक की बाइक का 25 हजार रुपये का चालान काट दिया। इस बात से युवक को काफी गुस्सा आ गया और मौके पर ही अपनी गाड़ी में आग लगा दी।घटना दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय फेज-1 की है।

बता दें घटना उस वक्त हुई जब ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों को रोककर सर्च अभियान चला रही थी। मिल रही जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने अपनी गाड़ी में आग लगाई वो नशे में धुत था। वहीं बाइक में आग लगने के बाद घटना स्थल पर हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मालवीय नगर थाना में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

बता दें केन्द्र सरकार द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के नए नियम के तहत ट्रैफिक पुलिस भारी भड़कम जुर्माना कर रही है। बीते दिन पहले ही एक ऐसा ही मामला गुरुग्राम में सामने आया था जहां 15 हजार की स्कूटी पर पुलिस ने 23000 रुपये का चालान काट दिया गया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अक्षय कुमार और अजय देवगन की पत्नियां एक साथ करने जा रही हैं बड़ी एंट्री

प्राइम वीडियो ने आज अपने अपकमिंग ओरिजिनल टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ ...