Breaking News

ई-सिगरेट के धुएं से फैली अमेरिका में महामारी, अब तक दर्ज हुए 450 मामले

अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने  को बताया कि फेफड़ों को गंभीर क्षति पहुंचने के देश भर में 450 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे 33 राज्यों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह महामारी ई-सिगरेट के धुएं से फैली है। मामले की जांच जारी है लेकिन लोगों को ई-सिगरेट का इसतेमाल सोच-समझकर करने की सलाह दी गई है।

सीडीसी की डाना मीनी डेलमैन ने कहा कि ई-सिगरेट में भरे जाने वाले रसायन (इसी रसायन के कारण धुआं बनता है) को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है। जिसके कारण फेफड़ों को क्षति पहुंच रही है। धुएं के कारण पहली मौत का मामला पिछले महीने सामने आया था। मौत के बढ़ते आंकड़ों के कारण मिशगन के गवर्नर ग्रेटचेन व्हिटमर ने इस हफ्ते फ्लेवर्ड ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है।

About News Room lko

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...