हाल ही में रानू का पहला गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज हुआ है। इस गाने की लॉन्च ईवेंट पर रानी लज-धज कर पहुंची व उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की। बॉलीवुड जीवन की एक रिपोर्ट के मुताबिक रानू ने लता मंगेशकर को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं बचपन से लता जी के गाने गाते आई हूं। लता जी के गाने मुझे बहुत पसंद हैं। लोग मुझसे बोला करते थे कि मेरी आवाज लता जी से मिलती है, मैं अपने आपको इसलिए भाग्यशाली मानती हूं’।
खुलकर बोलीं रानू मंडल
वहीं रानू से पहले हिमेश रेशमिया ने भी इस मुद्दे पर जवाब दिया था। उन्होंने बोला था कि ‘मुझे देखना होगा कि लता जी ने ये कमेंट किस नजरिए को ध्यान में रखते हुए किया है। मैं ऐसा महसूस करता हूं कि किसी सिंगर की नकल करना कार्य नहीं आता है। लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि किसी से प्रेरणा लेना भी बेहद महत्वपूर्ण है। रानू को ऐसा टैलेंट जन्म से ही मिला है, वो लता जी से प्रेरित हैं। मुझे नहीं लगता है कि रानू ने किसी की आवाज को कॉपी किया है’।
शानदार बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि लता मंगेशकर ने रानू मंडल पर बयान देते हुए बोला था, ‘कॉपी करो लेकिन खुद का कुछ नया अंदाज लेकर भी आओ’। उन्होंने रानू को ओरिजनल रहने की सलाह दी थी। लता मंगेशकर का ये बयान रानू के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। यहां सुनें रानू का पहला बॉलीवुड गाना-