Breaking News

घुसपैठिये देश से होंगे बाहर : सीएम योगी

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब घुसपैठिये देश से बाहर होंगे, केंद्र सरकार में पीएम और गृहमंत्री ने अनुच्छेद 370 व 35 ए को खत्म करके एतिहासिक काम किया है। उन्होंने कानपुर के लोगों से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की है। वह सोमवार की सुबह शास्त्री नगर के सेंट्रल पार्क में सभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने कश्मीर में सालों तक राजनीतिक लाभ लेकर अनुच्छेद 370 व 35 ए को लागू रहने दिया, उससे आंतकवाद को बढ़ावा मिला। अब अनुच्छेद को खत्म कर दिया गया है और बहुत जल्द देश के अंदर आंतकवाद खत्म होगा। एनआरसी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को अब देश से बाहर कियाया जाएगा, इस दिशा में कवायद शुरू हो चुकी है।
मां गंगा को याद करते उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता तब देखने को मिली जब कुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ।

उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस शहर में भी जल्द ही मेट्रो चलेगी। सीएम ने शहरवासियों से अपील की कि प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल न करें। नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर के घाटों को सुंदर बनाया जा रहा है। संबोधन खत्म करते समय भी सीएम ने आह्वान किया कि शहर को प्लास्टिकमुक्त बनाना है।

About Samar Saleel

Check Also

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में हुआ विशाल रोड शो, ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित उमड़ा जनसैलाब

• लखनऊ लोकसभा सीट और लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष ...