Breaking News

बिधूना में श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ, पहले दिन निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

• श्रीबालाजी सेवा समिति द्वारा कराया जा रहा सातवां आयोजन

बिधूना। कस्बा के मोहल्ला सुखचैनपुर में श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित सातवां 11 दिवसीय श्रीमद भागवत एवं संगीतमय श्रीराम #कथा कार्यक्रम का बुधवार को शुरू हो गया। पहले दिन परीक्षित की अगुवाई में कस्बा में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व बच्चे भक्तिमय व डीजे पर बज रहे भक्तिमय गीतों पर थिरकते की नजर आये।

श्री बालाजी सेवा समिति कस्बा के मोहल्ला सुखचैनपुर में पिछले सात वर्षो से श्रीमद भागवत एवं संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन करा रही है। इसी क्रम में सुखचैनपुर में बुधवार से 11 दिवसीय श्रीमद भागवत एवं श्रीराम कथा का आयोजन शुरू हुआ। पहले दिन समिति के सदस्यों व महिलाओं द्वारा परीक्षित ममता त्रिवेदी व नागेनद्र त्रिवेदी की अगुवाई में नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान महिलाएं पीतवस्त्र के साथ सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं। के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ नगर की महिलाओं द्वारा पीतवस्त्र पहन सिर पर कलश रख कलश यात्रा निकाली गयी।

भागवत पंडाल से शुरू हुई कलश यात्रा पूरे सुखचैन में भ्रमण करने के साथ अछल्दा रोड़ पर होती हुई दुर्गा मंदिर पर पहुंची। जहां पर पूजा अर्चना के बाद पुनः भागवत पंडाल में जाकर समाप्त हुयी। इस दौरान रास्ते में कलश यात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। इसके अलावा #कलश_यात्रा में शामिल महिलाएं एवं बच्चे डीजे पर बज रहे भक्तिगीतों पर थिरकते भी नजर आये।

भव्य कलश यात्रा में परीक्षित ममता त्रिवेदी व नागेन्द्र त्रिवेदी के अलावा सत्यम त्रिवेदी, अन्नू त्रिवेदी, रवी सेंगर, संजीत सेंगर, अंसू त्रिवेदी, गोलू त्रिवेदी, योगेश त्रिवेदी, रेशू त्रिवेदी, लवलेश त्रिवेदी, शीलू त्रिवेदी, अजीत सेंगर, अभय त्रिवेदी, संदीप राठौर चुनमुन, राज त्रिवेदी, प्रेम नारायन त्रिवेदी, अंजू त्रिवेदी, नीलू त्रिवेदी, शिवम, सुमन, सोनी, सीमा, दीपा, शुभी, रजनी, शिवदेवी, गायत्री आदि महिलाएं शामिल रहीं।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...