देश के शेयर मार्केट में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को कारोबार की आरंभ बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स अभी 91.63 अंकों की तेजी के साथ 36,572.72 व निफ्टी करीब 20 अंकों की बढ़त के साथ 10,837.40 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स प्रातः काल 140.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,621.38 पर, जबकि निफ्टी 55.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,872.80 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स प्रातः काल 9.51 बजे 99.97 अंकों की मजबूती के साथ 36,581.06 पर व निफ्टी भी लगभग इसी समय 14.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,832.25 पर कारोबार करते देखे गए.
कल शेयर मार्केट आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 642.22 अंकों की गिरावट के साथ 36,481.09 व निफ्टी 185.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,817.60 पर बंद हुआ. आज एक समय सेंसेक्स 662 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 36500 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
कल शेयर मार्केट पर कारोबार के दूसरे दिन मंगलवार को भी दबाव नजर आया. आज बैंकिंग, ऑटो, मेटल व आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. रुपया भी डॉलर के मुकाबले 71.88 के स्तर पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में हीरो मोटो कॉर्प 4.4 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.75 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, ऑटो बजाज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, मारुति, एचडीएफसी व भारती एयरटेल में 2 से 3 प्रतिशत की गिरावट देखते को मिली. वेदांता, गेल, टाइटन, एशियन पेंट्स व यस बैंक के शेयरों में थोड़ी तेजी देखने को मिली.