सोने की कीमतों में को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सर्राफा मार्केट में सोने का दाम 270 रुपये गिरा है. इस गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की मूल्य 38,454 रुपये पर आ गई है. सिक्युरिटीज के अनुसार, रुपये में मजबूती आने व निवेशकों का आकर्षण कम होने से सोने में यह गिरावट देखने को मिली है.
गौरतलब है कि बुधवार को सोना 38,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने में भी 270 रुपये की ही गिरावट देखी गई है.
सोने के साथ ही चांदी की मूल्य में भी गिरावट देखी गई है. चांदी में गुरुवार को 380 रुपये की मंदी आई है. इस गिरावट के कारण एक किलो चांदी की मूल्य 47,310 रुपये हो गई है. औद्योगिक इकाइयों व सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी के कारण चांदी की मूल्य में यह गिरावट देखी गई है. बताते चलें कि बुधवार को चांदी 47,690 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.