कमजोर अंतरार्ष्ट्रीय संकेतों की वजह से देश के शेयर मार्केट में भी गिरावट का रुख रहा. आज सेंसेक्स 198.54 अंक टूटकर 38,106.87 व निफ्टी 45.90 अंक के नुकसान से 11,313.10 अंक पर बंद. आज प्रातः काल से ही शेयर मार्केट में गिरावट का रुख था.
एक समय सेंसेक्स 133 अंकों की गिरावट के साथ 38,172 व निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 11,333 पर कारोबार कर रहा था. आज प्रातः काल सेंसेक्स 167.54 अंकों की गिरावट के साथ 38,137.87 व एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 37.65 अंकों की कमजोरी के साथ 11,322.25 के स्तर पर खुला.
कल गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण बुधवार को देश के शेयर मार्केट व कमोडिटी मार्केट में नियमित कारोबार बंद रहा. कल पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा था.
सेंसेक्स मंगलवार को 361.92 अंकों यानी 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,305.41 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 114.55 अंकों यानी एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,359.90 पर बंद हुआ.