जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में रेलवे के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी (Harsh Tyagi) ने बंगाल के बल्लेबाज अग्निव पन (Agniv Pan) को गेंद डालने से पहले ही क्रीज से बाहर निकलते देखा तो स्टंप्स पर लगी बेल्स गिरा दीं। अंपायर ने अग्निव को बाहर पाया व उन्हें आउट करार दिया। यह घटना बंगाल की पारी के 36वें ओवर में हुई। इस घटना से बंगाल के खेमे में हलचल मच गई व उसकी ओर से रिएक्शन भी दी गई।
दोनों टीमों के कोच ने मांकड़िंग को बताया गलत
बंगाल के कोच अरुण लाल (Arun Lal) ने मांकड़िंग पर सवाल उठाए व इसे खेल के लिए बुरा बताया। उन्होंने स्पोर्टस्टार से कहा, ‘यह क्रिकेट व रेलवे जैसे संगठन के लिए बुरा है। क्रिकेट भावना के विरूद्ध जाकर ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए। ‘ वहीं रेलवे के कोच युसुफ अली खान ने भी इस तरह से आउट किए जाने की पैरवी नहीं की। उन्होंने बोला कि यह क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है।
रेलवे व बंगाल के बीच मुकाबला टाई रहा था। पहले खेलते हुए बंगाल ने ओपनर श्रीवत्स गोस्वामी (56) व अभिषेक रमन (42) की उपयोगी पारियों के वश 223 रन बनाए। इसके जवाब में रेलवे की टीम सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह (91) व एमएच देवधर (47) के अहम सहयोग के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में 223 रन पर सिमट गई।