Breaking News

प्रियंका चोपड़ा व परिणीति चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म ‘फ्रोजन-2’ के हिन्दी वर्जन में अपनी दे रही है आवाज

प्रियंका चोपड़ा  परिणीति चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म ‘फ्रोजन-2’ के हिन्दी वर्जन में अपनी आवाज दे रही हैं. प्रियंका ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके की है. परिणीति फिल्म में एना की आवाज बनेंगी जबकि प्रियंका एल्सा को अपनी आवाज दे रही हैं. फ्रोजन-2 हिन्दी में 22 नवम्बर को रिलीज होगी.

ये है प्रियंका की इंस्टा पोस्ट में : प्रियंका ने लिखा है- मिमी  टिशा अब एल्सा  एना हैं. चोपड़ा सिस्टर्स एक साथ आ रही हैं डिजनी की फ्रोजन 2 में. अब  इंतजार नहीं करना होगा हमें देखने के लिए मेरा मतलब है हमें सुनने के लिए, हम ला रहे हैं इन अनोखे  दमदार किरदारों की जिंदगी हिन्दी में. फ्रोजन-2 आ रही है 22 नवम्बर को.

About Samar Saleel

Check Also

‘कृष 4’ के प्रशंसकों के लिए आई बड़ी खबर, जानें कब शूटिंग शुरू करेंगे ऋतिक रोशन?

‘कृष’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है। बीते साल ...