Breaking News

असम: परिवार में दो से ज्यादा बच्चे होने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

देश में बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए असम (Assam) मंत्रिमंडल ने परिवर्तन की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए सोमवार को एक अहम फैसला किया है। जनवरी 2021 के बाद से दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्तियों को सरकारी नौकरी से वंचित रखा जाएगा। यह फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के जनसंपर्क प्रकोष्ठ द्वारा जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि छोटे परिवार के मानक के तहत जनवरी 2021 से दो से ज्यादा बच्चों वाले व्यक्ति को सरकारी नौकरी से वंचित रखा जाएगा।

बता दें कि इस नीति का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी नौकरी देते समय ही किया जाएगा, इस नीति के मुताबिक आपको नौकरी के अंत तक इस बात का ध्यान रखना होगा कि परिवार में दो से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए। परिवार में दो से अधिक बच्चे होने पर नौकरी से बाहर किया जा सकता है।

मंत्रिमंडल ने इसके अलावा एक और अहम फैसले को मंजूरी दी है। जिसके चलते भूमिहीन लोगों को तीन बीघा कृषि भूमि और एक घर बानाने के लिए आधा बीघा जमीन दी जाएगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...