आजकल हिंदुस्तान में देखें तो शहरों में युवा साधारण घड़ी की स्थान बैंड पहनने का शौक रखने लगे हैं क्योंकि उसमें हेल्थ की जानकारी के साथ-साथ समय भी देखा जा सकता है. ऐसी जरूरतों को पूरा करने के लिए शाओमी ने हिंदुस्तान में अपना नया बैंड Mi Band 4 लॉन्च किया है. डिजाइन की बात करे तो Mi Band 4 पिछले वर्ष पेश किये गये Mi Band 3 का अपग्रेड है. देखने में यह बहुत ज्यादा हद्द तक पहले जैसा ही लगता है. एक ट्रैकिंग वाच-मशीन सिलिकॉन की स्ट्राप में मिलती है जो इस सेगमेंट के लिए सामान्य है.
पीछे की तरफ Mi Band 4 में हार्ट रेट सेंसर व पोगो-पिंस दिए गये है, जिसको चार्जर से कनेक्ट करके डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है. इस ट्रैकर का साइज़ .94-इंच है जिसमे अमोलेड डिस्प्ले है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसको स्वाइव करके प्रयोग किया जा सकता है. इसमें आपको ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने का विकल्प है जो इसकी उपयोगिता को व अधिक बढ़ा देती है. बैंड में Mi Fit एप्लीकेशन की मदद से बहुत ज्यादा सारे भिन्न-भिन्न वाच फेस का प्रयोग किया जा सकता है. यह फीचर बहुत ज्यादा गैलेक्सी फिट जैसा है. इसके अतिरिक्त बैंड में मूल फीचर जैसे फाइंड माई फोन, संगीत नियंत्रण व 5 भिन्न-भिन्न वर्कआउट हैं. वाटरप्रूफ होने की वजह से इसे स्विंग के दौरान भी पहना जा सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए पहले गूगल प्लेस्टोर से फोन में मी फिट एप डाउनलोड करना होगा.
अगर बैंड के प्रयोग को ध्यान से देखने पर यह मुख्य रूप से एक्टिविटी ट्रैकर के तौर पर भी प्रयोग किया जाता है. कंपनी ने अपने पिछले Band 3 की तुलना में यहाँ पर बेहतर एक्टिविटी ट्रैकर का इस्टेमाल किया है. बात करे हार्ट ट्रैकिंग की या स्लीप मोनिटर की दोनों ही एक्टिविटी बहुत ज्यादा बेहतर ढंग से ट्रैक की जा सकती है साथ ही Mi Fit में इन आंकड़ो को स्टोर करने के साथ आप हाई-हार्ट अलर्ट को भी ऑन कर सकते है. बैंड में से ही आप चलने व दौड़ने के अतिरिक्त ट्रेडमिल, साइकिलिंग, व स्विमिंग को भी भिन्न-भिन्न रिकॉर्ड करता है. एक्टिविटी करते हुए डिवाइस लगातार हार्ट मोनिटर के साथ बर्न कैलोरी भी ट्रैक करता है. 135mAh की बैटरी को फुल-चार्ज करने पर सरलता से 15 दिन का बैकअप मिल जाता है जिसमे आप इसका एक्टिविटी ट्रैकिंग में व नोटिफिकेशन में पूरा प्रयोग करते है. कुल मिलाकर देखें तो यह डिवाइस अपने आप में एक खास है, जिसे बड़ी ही सरलता से प्रयोग किया जा सकता है.