आजकल हर कंपनी इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर फोकस कर रही है. mahindra & mahindra भी अपनी पॉप्युलर कार KUV100 का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. भारतीय मार्केट में महिंद्रा अगले वर्ष ऑटो एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी.
महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक वर्जन इसके वर्तमान मॉडल एनएक्सटी पर आधारित है. टेस्टिंग के दौरान इस कार को ढ़का गया था जिससे बोला जा सकता है कि इस कार के लुक्स वर्तमान मॉडल से अलग होंगे. केयूवी100 इलेक्ट्रिक के साइड हिस्से में भी परिवर्तन किये गए है. इस इलेक्ट्रिक कार के boot में भी सामान्य परिवर्तन देखनें को मिल सकते है, लेकिन इसके बारें में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.
केयूवी100 के इस इलेक्ट्रिक अवतार में 30 किलोवॉट के मोटर को लिथियम आयन बैटरी के साथ लगाया जा सकता है.
आपको मालूम हो कि इस कार को महिंद्रा ने 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था व वैसे कंपनी बाजार में ई-वेरिटो सहित कई इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करा रही है. जिस तरह से बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जा रहा है ये कार प्राइवेट यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगी । इसके अतिरिक्त महिन्द्रा xuv300 के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी कार्य कर रही है. यानि आने वाले वक्त में महिन्द्रा इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बाकी कंपनियों को कड़ा कंप्टीशन दे सकती है.