Breaking News

दो बार की चैंपियन एटीके ने के छठे सीजन में जीत का खोल लिया खाता

दो बार की चैंपियन एटीके ने के छठे सीजन में जीत का खाता खोल लिया मेजबान एटीके ने अपने दूसरे मुकाबले में आईएसएल की नयी नवेली टीम हैदराबाद एफसी पर एक तरफा जीत दर्ज की शुक्रवार को यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए  मैच में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड जोएल विलियम्स  इदु गार्सिया के दो-दो गोलों की मदद से  5-0 से करारी शिकस्त दी

शानदार वापसी रही एटीके की
रविवार को केरला ब्लास्टर्स के हाथों 1-2 की पराजय झेलने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि एटीके की टीम इस मैच में शानदार वापसी करेगी  टीम ने पहले ही हाफ में तीन गोल करके इसके इशारा दे दिए इसके बाद, उसने दूसरे हाफ में भी गार्सिया के दो गोलों की मदद से शानदार जीत अपने नाम कर ली मेजबान एटीके की जीत में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विलियम्स का अहम सहयोग रहा विलियम्स ने एटीके के तीनों गोलों में अपना अहम सहयोग दिया मेजबान टीम के लिए विलियम्स ने 25वें  44वें, रॉय कृष्णा ने 27वें  इदु गार्सिया ने 88वें  इंजुरी टाइम में गोल किया

शुरु से ही बनाया दबाव
एटीके ने यहां करीब 26000 दर्शकों की मौजूदगी में धमाकेदार आरंभ की  पहले मिनट में ही एक मौका बनाया जो बेकार चला, जबकि दूसरे मिनट में उसका पेनाल्टी खारिज कर दिया गया 15वें मिनट में हैदराबाद को उस समय एक बड़ा झटका लगा, जब राफेल लड़ाकू विमान लोपेज चोटिल हो गए  उनकी स्थान मार्को स्टानकोविक को मैदान पर उतारा गया

25वें मिनट में मिली सफलता
मेजबान एटीके के लिए माइकल सूसाइराज ने 18वें मिनट में एक अच्छा मूव बनाया, लेकिन उनका यह शॉट बाहर चला गया इन हमलों से उत्साहित एटीके ने अपना कोशिश जारी रखा  अंतत: उसे 25वें मिनट में जाकर सफलता भी मिली जब विलियम्स ने शानदार गोल करके एटीके को 1-0 से आगे कर दिया

हाफ टाइम तक हुए तीन गोल
एटीके अपने पहले गोल के जश्न से बाहर निकली ही थी कि दो मिनट बाद 27वें मिनट में कृष्णा ने बेहतरीन गोल करके मेजबान टीम को 2-0 की अहम बढ़त दिला दी हाफ टाइम खत्म होने से अच्छा पहले ही विलियम्स ने जायेश राणे से मिले पास पर गेंद को गोल में डालकर एटीके की बढ़त को 3-0 तक पहुंचा दिया विलियम्स ने यह गोल 44वें मिनट में दागा

दूसरे हाफ में भी एटीके रही हावी
दूसरा हाफ भी एटीके के ही नाम रहा मैच के 73वें मिनट में निखिल पूजारी चोटिल हो गए  उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा 84वें मिनट में एटीके ने मैच में अपना अंतिम परिवर्तन किया मेजबान टीम ने 27वें मिनट में गोल करने वाले कृष्णा की स्थान कोमल थाटल को मैदान पर बुलाया इस दौरान एटीके ने अपनी बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया मेजबान टीम के लिए यह गोल गार्सिया ने प्रबीर दास के एसिस्ट पर 88वें मिनट में किया गार्सिया यहीं नहीं रुके  उन्होंने इंजुरी टाइम में गोल दागकर एटीके को 5-0 से शानदार जीत दिलाकर उसे सारे तीन अंक दिला दिए गार्सिया ने इस बार भी प्रबीर दास की मदद से ही गोल दागा

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...