Breaking News

PM मोदी तीन दिवसीय थाइलैंड दौरे पर रवाना, मुक्त व्यापार समझौते पर रहेंगी निगाहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के थाइलैंड दौरे के लिए आज सुबह 10 बजे रवाना हो गए है। थाइलैंड में पीएम मोदी आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी सम्मेलनों में शिरकत करेंगे। पीएम 4 नवंबर तक वहां रहेंगे। दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा, कनेक्टिविटी समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

पीएम मोदी आज दोपहर लगभग 1:50 बजे बैंकॉक के रॉयल थाई एयरफोर्स बेस पहुंचेंगे। शाम 6 बजे वह बैंकॉक में नेशनल स्टेडियम प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी तमिल क्लास्कि तिरुक्कुरल का थाई अनुवाद भी जारी करेंगे। पीएम मोदी थाइलैंड के पीएम प्रयुत चान-ओ-चा के साथ 3 नवंबर को 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।

अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी 16वें आसियान-भारत सम्मेलन, 14वें आसियान एशिया सम्मेलन और तीसरे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन सहित अन्य कई संबंधित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। बैंकॉक में आरसीईपी से संबंधित लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है। दरअसल, नानथाब्यूरी में होने वाले आसियान सम्मेलन से पहले सबकी निगाहें आरसीईपी व्यापार समझौते पर टिकी हुईं है। बताया जा रहा है कि यदि इस समझौते को अंतिम रूप देने में कामयाबी मिलती है तो विश्व का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाया जा सकेगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अदाणी फाउंडेशन से 100 करोड़ रुपये का दान नहीं लेगी तेलंगाना सरकार, सीएम रेवंत रेड्डी ने बताई वजह

हैदराबाद। तेलंगाना की सरकार ने अदाणी फाउंडेशन से 100 करोड़ रुपये का दान लेने से ...