स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही अपनी U-सीरीज के तहत एक नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है. Vivo U20 को अगले सप्ताह 22 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.
इस बात की जानकारी ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon की लिस्टिंग से मिली है. यह फोन Vivo U10 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. Vivo U20 के मुख्य विशेषता की बात करें तो इसमें 6 जीबी तक की रैम व ट्रिपल रियर कैमरा उपस्थित होगा.
Vivo U20 के संभावित फीचर्स: Amazon की लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस होगा. यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 665 से 25 फीसद तेज है. इसमें एज-टू-एज स्क्रीन भी दी गई है. इसमें ग्रेडिएंट फिनिश व फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इस फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट समेत 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकेगा