Breaking News

गुडम्बा में बहनों की निर्मम हत्या

लखनऊ। अपराध नियंत्रण में फेल पुलिस लगातार हो रही गंभीर घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है। पिछले दिनों पड़ी कई डकैतियों के मामले में अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि गुडंबा थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई। बदमाशों ने लखनऊ पुलिस की गस्त और चैकसी की पोल खोलते हुए फिर से दिन दहाड़े डकैती डाली।  गुडंबा थाना क्षेत्र के बजरंग विहार  जीवनधारा कॉन्वेंट कॉलेज के पास कुर्सी रोड गुडंबा में रहने वाले बद्री प्रसाद की पुत्री केसर श्रीवास्तव उर्फ जुग्गुन (59), संदल श्रीवास्तव (45) निवासी  जीवनधारा कॉन्वेंट कॉलेज अकेले रहती थी।  डकैतों ने लूटपाट का विरोध करने पर दोनों सगी बहनों को मौत की नींद सुला दिया। चर्चा है कि डकैत घर में अकेली रह रही सगी बहनों के साथ लूटपाट करते रहे और गुडंबा पुलिस आराम करती रही। रविवार दोपहर को हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।इस दौरान घर का सामान बिखरा मिला लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया।अनहोनी की शंका के चलते पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची डॉयल 100 के सिपाहियों ने अंदर जाकर देखा तो वह सन्न रह गए। दोनों सगी बहनों के शव बेड पर पड़े थे और घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक,बदमाशों ने डकैती डाली और विरोध में उनकी गला दबाकर हत्या कर दी।

एसओ ने दिखाई लापरवाही:-
इस पुलिस मामले में गुडंबा थानेदार अखिलेश पांडेय की बड़ी लापरवाही देखने को मिली वह इतनी बड़ी घटना होने के बाद घंटों मौके पर नहीं पहुंचे। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही आईजी रेंज, एसएसपी, एएसपी ट्रांसगोमती, सीओ सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक एक्स्पर्ट, फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।हालांकि एसएसपी का रटा रटाया दावा है कि बहुत जल्द ही इसडबल मर्डर और डकैती केस का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस ने इस मामले मेंकिरायेदारों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मृतकाओं की भतीजी ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि बुआ अपने पति से करीब 20 साल से अलग रह रही थीं।एक प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक के अनुसार उसने 11: 00 बजे के करीब एक बहन को बाजार जाते देखा था। शायद इसके बाद ही बदमाश घर में घुसे और दोनों को बंधक बनाकर डकैती डाली। विरोध करने पर दोनों की निर्मम हत्या कर दी।
मची हड़कंप:-
बदमाश घर का सारा सामान खंगाल कर नगदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए। सुबह जब दोनों मृतका देर तक नहीं उठीं तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई। दोपहर तक कोई हलचल ना होने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद डबल मर्डर का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद जल्द घटना के खुलासे निर्देश दिए हैं।
करीबियों पर शक:-
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में प्रापर्टी विवाद सामने आ रहा है। पुलिस की शक की सुई करीबियों पर गहरा रही है।पुलिस को आशंका है कि किसी करीबी ने तो दोनों की हत्या कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने घटना को दूसरी तरफ मोड़ने के लिए घर का सामान बिखरा दिया होगा ताकि लोगों को लगे कि लूट हुई है। फिलहाल पुलिस लूट की घटना से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। वहीं खोजी कुत्ता घटना स्थल से कुछ दूर पर बने एक गर्ल्स हॉस्टल में जाकर रुक गया। इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हत्यारा कहीं आसपास ही है।

 

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...