मद्रास उच्च न्यायालय ने विदेशी व्यापार नीति के प्रावधानों का कथित उल्लंघन करके एक लग्जरी कार का आयात करने के मामले में अभिनेत्री सुष्मिता सेन के खिलाफ जारी वारंट पर रोक लगा दी है। यह वारंट एक निचली अदालत ने जारी किया था। बुधवार को जब पूर्व मिस यूनिवर्स की ओर से दायर याचिका अदालत के समक्ष आई तो न्यायमूर्ति आर. सुरेश कुमार ने एगमोर स्थित आर्थिक मामलों की अदालत को निर्देश दिया कि वह अभिनेत्री के खिलाफ जारी वारंट की तामील सुनवाई की अगली तारीख तक न करे। इसके साथ ही न्यायमूर्ति सुरेश कुमार ने मामले की सुनवाई दो अगस्त के लिए स्थगित कर दी।
Tags chennai Foreign Trade Policy Former Miss Universe Justice R. Suresh Kumar Madras High Court Sushmita sen
Check Also
क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...