Breaking News

जगुआर ने भारत में 2020एक्सई फेसलिफ्ट को किया लांच

जगुआर ने भारत में 2020एक्सई फेसलिफ्ट लांच की है. कार की शुरुआती कीमत 44.98 लाख है. यह कीमत बेस मॉडल एस के पेट्रोल और डीजल वेरियंट्स की हैं. वहीं, टॉप इंड मॉडल एसई के पेट्रोल और डीजल वेरियंट्स की कीमत 46.32 लाख (भारत में एक्स-शोरूम कीमत) है. 2020 जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट एस और एसई इन दो वेरियंट्स में उपलब्ध होगी. पेट्रोल और डीजल इंजन मॉडल्स दोनों में एस और एसई वेरियंट्स उपलब्ध होगा.

जगुआर एक्सई में कई अपडेट्स किए गए हैं. जगुआर की यह कार ग्लोबल मार्केट में शोकेस किए जाने और यूरोपियन मार्केट में लांच होने के करीब 10 महीने बाद भारत आई है. जहां तक डिजाइन की बात है,तब एक्सई फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं. लेकिन,यह अपने पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ी नीची और चौड़ी है. 2020 जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट में बड़े और रिवाइज्ड मेस ग्रिल दिए गए हैं. इसके हेडलैंप्स अब 12 एमएम ज्यादा स्लिमर हैं. साथ ही, इसमें नई जे-ब्लेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं, जो कि अब सभी जगुआर मॉडल्स में स्टैंडर्ड है.

इसके अलावा, बंपर में एयर इनटेक को बड़ा किया गया है, जबकि एलॉय वीइल डिजाइन पर दोबारा काम किया गया है. एलईडी टेललाइट्स पहले के मुकाबले ज्यादा शॉर्प हैं. मौजूदा वर्जन के मुकाबले कार कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखती है. सेंटर कंसोल के लिए जगुआर एक्सई फेसलिफ्ट में नया ड्यूल टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है. 10.2 इंच की टॉप स्क्रीन कई कनेक्टिविटी ऑप्शन और नेविगेशन की सहूलियत देती है. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए पुल-पुश नॉब के साथ लोअर स्क्रीन दी गई है. अगर दूसरे फीचर्स की बात करें तो कार में वायरलेस चार्जिंग,एप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के रूप में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हिल असिस्ट, लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...