Breaking News

पेट्रोल डीजल के दाम में आज देखने को मिली छोटी गिरावट, जानिये नया रेट

पेट्रोल (petrol) के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद गुरुवार को छोटी गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल (diesel) के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ। ऑयल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर जबकि कोलकाता में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है।

इंडियन तेल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.95 रुपये, 77.61 रुपये, 80.60 रुपये व 77.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल की मूल्य पूर्ववत क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये व 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

उधर, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल के दाम में गुरुवार को तेजी का रुख बना हुआ था। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा ऑयल ब्रेंट क्रूड के फरवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी रोशनी क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...