अमेरिका के फेडरल रिजर्व के ब्याज दर स्थिर रखने तथा अगले वर्ष रुख उदार रखने का इशारा देने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी रही. इसके कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक की मजबूती में रहा. अभी सेंसेक्स 148 अंकों की मजबूती के साथ 40,560.62 व निफ्टी 48.75 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.75 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 40,562.32 अंक पर चल रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 47.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 11,957.75 अंक पर चल रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सर्वाधिक 4.32 फीसदी की तेजी रही. इसके बाद टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वेदांता, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारतीय स्टेट बैंक व सन फार्मा का जगह रहा.
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
ओएनजीसी, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक व एचडीएफसी गिरावट में चल रहे हैं.
बुधवार को सेंसेक्स 172.69 अंक तथा निफ्टी 53.35 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था. कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक बाजारों के संकेतों से निवेशकों की धारणा को बल मिला. अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर स्थिर रखने तथा अगले वर्ष रुख उदार रखने के इशारा देने से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल है.
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को एफपीआई ने 605.41 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. इस बीच कच्चा ऑयल का वायदा 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.