Breaking News

माधुरी पर आधारित धारावाहिक में काम करेंगी प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित नेने का नाम आखिरकार एकसाथ जुड़ ही गया क्योंकि दोनों अभिनेत्रियां एक हास्य धारावाहिक का निर्माण करेंगी। धारावाहिक माधुरी दीक्षित नेने के जीवन पर आधारित होगा। ‘वेराइटी’ की रिपोर्ट के अनुसार यह धारावाहिक एबीसी नेटवर्क पर दिखाया जायेगा। इसी चैनल पर प्रसारित ‘‘क्वांटिको’’ से पश्चिमी देशों में प्रियंका के अभिनय की शुरूआत हुई थी।
धारावाहिक में एक बॉलीवुड कलाकार की कहानी दिखायी जायेगी जो दोहरी संस्कृति वाले अपने परिवार के साथ अमेरिका में बसती है और एक नीरस शहर में अपनी जीवनशैली का रंग भरने की कोशिश करती है। धारावाहिक माधुरी के वास्तविक जीवन पर आधारित है। माधुरी के पति श्रीराम नेने की इच्छा अनुसार बॉलीवुड लेखक और ‘‘जनरल हॉस्पिटलरू नाइट शिफ्ट’’ जैसे कार्यक्रमों के लेखक श्री राव इसकी पटकथा लिखेंगे और कार्यकारी निर्माता होंगे। प्रियंका (35) जल्द ‘‘क्वांटिको’’ के तीसरे संस्करण के लिये काम शुरू करेंगी।

About Samar Saleel

Check Also

खेसारी लाल यादव ने भाभी संग मनाई रंगों की होली, ‘ओपन द डोर भौजी…’ गाने पर झूमे फैंस, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी ...