Breaking News

नागरिकता कानून को लेकर विद्यार्थियों के समर्थन में आई सोनम कपूर, कहा ये…

नागरिकता कानून के विरूद्ध पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के समर्थन में आगे आ रहे बॉलीवुड सितारों की संख्या बढ़ रही है. इनमें विक्की कौशल, धरती पेडणेकर, परिणीति चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, निम्रत कौर, दिया मिर्जा, स्वरा भास्कर, मनोज बाजपेयी, सौरभ शुक्ला  अनुराग कश्यप, अलंकृता श्रीवास्तव, हसंल मेहता जैसे हस्तियां अपनी रिएक्शन दे चुके हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इस मौके पर प्रसिद्ध चित्रकार एमएफ हुसैन की द भारतीय सिविलाइजेशन सीरीज पेंटिंग को ऐनी फ्रैंक के कथन के साथ शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

सोनम में इंस्टाग्राम पर एमएफ हुसैन की ट्रिप्टिक सीरीज का फोटो शेयर किया है, जिसमें हिंदू, मुस्लिम  सिख फैमिली को दिखाया गया है. फोटो में सभी फैमिलीज अपनी-अपनी पूजा पद्धति के मुताबिक कार्य करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सोनम ने ऐनी फ्रेंक के कुछ लाइन्स लिखी हैं. लिखा हैं.  सोनम ने पोस्ट में लिखा है कि मैं देख रही हूं कि यह संसार धीरे धीरे वहशीपन में बदलती जा रही है. मैं आने वाले तूफान को सुन सकती हूं, जो एक दिन हमें तबाह कर देगा. मैं लाखों लोगों के दुख को महसूस कर सकती हूं, लेकिन जब में आकाश की ओर देखती हूं तो लगता है कि यह सब बेहतर होने के लिए बदल जाएगी, यह क्रूरता भी खत्म हो जाएगी  शांती फिर से वापस आ जाएगी.

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...