पाक ( Pakistan ) के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ( nawaz sharif ) की हालत अभी भी ‘बहुत गंभीर’ है. दावा किया जा रहा है कि अभी उनकी विदेश में ठहरने की अवधि व बढ़ानी पड़ सकती है. इस पर पंजाब प्रांत के अधिकारियों की रिएक्शन आई है. अधिकारियों ने अवधि बढ़ाने के आग्रह पर फैसला लेने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.
पहले मिली थी चार सप्ताह की अनुमति
नवाज शरीफ ने पंजाब के गृह सचिव से चिकित्सीय इलाज के लिए विदेश में ठहरने की अवधि (अनिश्चितकाल के लिए) बढ़ाने का अनुरोध किया है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने विदेश में रहने के लिए पहले से प्राप्त चार सप्ताह की अवधि के समाप्त होने के बाद यह याचिका दायर की है.
कोर्ट ने क्या दिया था फैसला?
पाकिस्तानी मीडिया में बुधवार को एक सूत्र ने बताया कि प्रांतीय सरकार ने मुद्दे की देखरेख करने के लिए कानून मंत्री मोहम्मद बशारत राजा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. पाक तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार द्वारा चिकित्सा इलाज के लिए चार सप्ताह की जमानत अवधि के दौरान विदेश जाने की अनुमति मिलने के बाद पूर्व पीएम पिछले महीने लंदन के लिए रवाना हो गए थे. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शरीफ को आदेश दिया था कि यदि भविष्य में जरूरत पड़े तो वे राहत के लिए पंजाब सरकार की अनुमति ले सकते हैं.