Breaking News

यहाँ के नागरिकों को मुफ्त मिलेगी स्मार्ट बाइक, बस करना होगा ये

शुक्रवार को नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) का बजट पेश किया गया। इसमें कई ऐसी योजनाएं हैं, जो पिछले बजट में भी शामिल थीं। बजट सम्बोधन में एनडीएमसी अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इनकी जानकारी दी। क्षेत्र में नागरिकों को स्मार्ट बाइक (साईकल) उपलब्ध कराई गई है। अब स्मार्ट ई-स्कूटर प्रणाली लागू होगी। इसका प्रथम चरण जून-2020 तक पूरा हो जाएगा। इस सुविधा के तहत लोगों को किराये पर ई-स्कूटर दिए जाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एनडीएमसी ने लोदी गार्डन में 100 पेड़ों के लिए क्यूआर कोड आधारित वृक्ष सूचना प्रणाली को विकसित किया है। इसमें 4000 से अधिक व पेड़ों को शामिल करने का प्रस्ताव है। यूनीक स्मार्ट एड्रेस निवारण के भीतर 52,822 डिजिटल डोर नंबर बनाए जा चुके हैं। यह काम मार्च 2020 में पूरा होगा।

एक नोडल बिंदु पर इंटेग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम 30 सेवाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। इसके माध्यम से स्मार्ट सेवाओं के डाटा व सूचना की जानकारी असली समय के आधार पर मॉनिटर की जाएगी। यह काम मार्च-2020 तक लाइव होगा व जून 2020 तक पूरा हो जाएगा। बजट में शामिल स्मार्ट डस्टबिन (कूड़ेदान) की योजना खास होगी। इसके तहत लगने वाले डस्टबिन ऐसे होंगे कि उनका रियल टाइम डेटा कमांड सेंटर को बताएगा कि वह भरा है या नहीं। डस्टबिन भर गया है तो वह इसका संदेश अलर्ट के रूप में कमांड सेंटर को भेजकर खाली कराने का प्रबंध करेगा। साथ ही, इस वित्त साल में केवल स्त्रियों के लिए विशेष टॉयलेट बनाए जाएंगे। एनडीएमसी के जिन माध्यमिक व उच्च-माध्यमिक विद्यालयों में अब तक ओपन जिम नहीं हैं, वहां इन्हें स्थापित किया जाएगा।

 

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...