Breaking News

मिड-डे मील में गड़बड़ी पर सीएम ने जताई नाराजगी

झांसी.सीएम बनने के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के पहले दौरे पर गुरुवार को झांसी पहुंचे। यहाँ पहुंचकर उन्होंने  जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया और इमरजेंसी से हृदय रोग केंद्र पहुंचकर उसका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से उन्हें मिल रहे इलाज और दवा की सुविधाओं के बारे में भी पूछा।
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान ही अस्पताल के पास की कॉलोनी में रहने वाली दर्जनों महिलाओं ने सीएम से मिलकर पर्याप्त बिजली नहीं मिलने की शिकायत की, जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह मामले की जाँच करवायेंगे। यहां से वो सीधे गल्ला मंडी विक्रय केंद्र पर गये और वहां मौजूद किसानों और कर्मचारियों से बात की।अपने झांसी दौरे के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी टांकोरी गांव भी पहुंचे। यहां प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया और लोगों से बात की।  उन्होंने मिड-डे मील में गड़बड़ी पर सख्त नाराजगी जताई। इसके बाद मुख्यमंत्री यहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।

About Samar Saleel

Check Also

रक्षा मंत्री से मिले मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष; ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल करने की कही बात

हरिद्वार: उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ़्ती शमून क़ासमी ने मंगलवार को दिल्ली में ...