गोरखपुर।बेटियों और सास इंद्रावती के साथ एनडीआरएफ की नाव से बचते बचाते बाहर आई सुधा शुक्ला आखों में बार-बार भर आते आसुओं को रोकने की नाकाम कोशिश करते सिर झुकाऐ बढी चली जा रही थी लेकिन एक सिपाही ने गांव के हालात के बारे में पूछा तो सब्र जबाब दे गया क्या बोली मेरे पति अभी भी गांव में ही है पानी बढ रहा है,जाने भगवान ने क्या लिखा है।
क्षेत्र के 52 गावों मे हजारो लोग चाहकर भी गांव नही छोड़ पा रहे है विशुनपुर मटियरा के एक नौजवान ने रविवार सुबह एक वीडियो भेजा वीडियो से साफ दिख रहा है कि हालात कितने गंभीर बने हुए है कहीं कमर तो कही गर्दन तक बाढ का पानी आ गया है।
बिजली न होने से संकट:-
बाढ से घिरे गांवो मे बिजली काट दी गई है इन्वर्टर और मोबाइल जबाब दे दी है एैसे मे रात मे अंधेरा मे जब मुसीबत और बड़े पहाड ते तौर पर दिखने लगे तो लोग बचाव दल को संदेश पहुचाना चाहते है लेकिन न तो उनके पास बचाव दल के नंबर है न ही बाहर निकलने की कोई सूरत झंगहा और आसपास के अन्य क्षेत्रो में अपने जानने वालो को फोन कर हालात की जानकारी दे रहे है।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल