Breaking News

Coolpad का पहला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, यहां जानें इसके फीचर्स और कीमत

Coolpad ने अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Coolpad Legacy 5G है। बता दें, इसे 400 डॉलर यानी करीब 28,800 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन को CES 2020 टेक शो के दौरान पेश किया गया है। इसे वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो HDR10 को सपोर्ट करता है। इसमें IPS LCD पैनल और टियर ड्रॉप नॉच दी गई है। कंपनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर एड नहीं किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

वहीं अगर बात की जाएगा कैमरा सेगमेंट की तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजदू है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करत है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। देखा जाए तो फीचर्स का इतना फर्क नहीं पड़ेगा अगर Coolpad अपने इस फोन के जरिए बेहतर यूजर बेहतर एक्सपीरियंस दे पाए।

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को ...