Breaking News

वनप्लस ने सीईएस 2020 इवेंट में पेश किया McLaren एडिशन स्मार्टफोन, ये होगा मूल्य

चीन की Smart Phone निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने सीईएस 2020 (CES 2020) इवेंट में खास तकनीक वाला कॉन्सेप्ट वन (Concept One) Smart Phone McLaren एडिशन को पेश किया है. कंपनी ने इस डिवाइस के लिए ऑटोमोबाइल कंपनी McLaren के साथ साझेदारी है. इस फोन की अच्छाई है कि इसका बैक पैनल इलेक्ट्रॉनिक है. इसका मतलब है कि कॉन्सेप्ट वन का बैक कैमरा पिक्चर क्लिक करने के बाद अपने-आप हाइड हो जाता है. वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि यह तकनीक कैमरा को हाइड करने के लिए मात्र 0.7 सेकेंड का समय लेती है. हालांकि, कंपनी ने इस फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है. तो आइए जानते हैं वनप्लस के इस फोन के बारे में
वनप्लस कॉन्सेप्ट वन मॉडल में प्रयोग होने वाली तकनीक McLaren 720एस स्पाइडर स्पोर्ट्स कार से प्रेरित है. इस कार को खास हार्ड-टॉप के साथ बनाया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ग्लास का उपयोग हुआ है. इसके अतिरिक्त लोगों को इस डिवाइस में लैदर पैनल मिलेगा. वहीं, कंपनी ने अब तक इस डिवाइस की लॉन्चिंग डेट  स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ने कॉन्सेप्ट वन से पहले अपने स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर कई इस्तेमाल किए हैं, जिनमें बैम्बू, वूड, केवलर फ्रॉस्टेड  ग्लास का उपयोग हुआ हैं. कॉन्सेप्ट वन की बात करें तो इसका बैक पैनल सिर्फ कैमरा को ही नहीं बल्कि लैदर को भी हाइड करता है. वहीं, वनप्लस से पहले किसी भी Smart Phone मेकर कंपनी ने इस तकनीक का प्रयोग नहीं किया है.
कंपनी ने बीते साल हिंदुस्तान समेत कई राष्ट्रों में वनप्लस 7 सीरीज को उतारा था, जिसको खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी थी. इतना ही नहीं लोगों को इस सीरीज के 7  7 प्रो Smart Phone सबसे ज्यादा पसंद किया था. 7 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाइस में दमदार प्रोसेसर, पॉप-अप सेल्फी कैमरा  एचडी कर्व्ड डिस्प्ले दिया है.

About News Room lko

Check Also

आईटीआर में विदेशी आय-संपत्ति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने जरूरत; आयकर विभाग ने करदाताओं को दी ये सलाह

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को विदेशी आय और संपत्तियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा ...