Breaking News

आगामी त्यौहारी सीजन में 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक किया जायेगा चण्डीगढ़-गोरखपुर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01656/01655 चण्डीगढ़-गोरखपुर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन चण्डीगढ़ से 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 21 अक्टूबर से 11 नवम्बर, तक प्रत्येक शुक्रवार को 04 फेरों के लिये किया जायेगा।

01656 चण्डीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर ,2022 तक चण्डीगढ़ से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अम्बाला कैण्ट से 00.25 बजे, सहारनपुर से 02.05 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.55 बजे, लखनऊ से 11.15 बजे, गोण्डा से 14.25 बजे तथा बस्ती से 16.05 बजे छूटकर गोरखपुर 17.35 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01655 गोरखपुर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2022 तक गोरखपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 23.12 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.40 बजे, लखनऊ से 03.20 बजे, बरेली से 07.02 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे, सहारनपुर से 12.07 बजे, अम्बाला कैण्ट से 13.25 बजे प्रस्थान कर चण्डीगढ़ 14.10 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...