लखनऊ। प्रहरी समाज के (एक प्रयास कम्युनिटी पुलिसिंग का) आओ बनाए सुरक्षित शहर – लखनऊ पुलिस और अवाम मिलकर कि दिशा में बैठक का आयोज राज गेस्ट हाउस, मंडियाओ लखनऊ में उम्मीद संस्था द्वारा एवं नव भारत टाइम्स, रेडियो मिर्ची और ड्रीम्स इन्फ्रा वेंचर के साथ मिलकर आयोजित कि गयी । कार्यक्रम के मुख्यातिथि अभिनव राजन एसीएम 7 रहे एवं विशिष्ट अतिथि राघवन सिंह एसओ मडियाव दलबीर सिंह एसएसआई गीता सिंह महिला पुलिस अधिकारी ,अंजुलीना सिंह संस्थापक योगिता स्कूल, के बी सिंह सेवामुक्त प्रधानाचार्य जुबली कॉलेज द्वारा अतिथि के रूप में मंच साँझा किया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन उम्मीद संस्था की मंडियाओ क्षेत्र के सदस्या मनु सिंह, सिद्धेश्वारी सिंह, प्रमिला सिंह एवं राज्य प्रभारी रीता सिंह द्वारा किया गया एवं संघठन के जिम्मेदार प्रभारी जिसमे आशा सिंह, हेमा, मंजू शर्मा, वेनिसा, नमिता श्रीवास्तव, प्रियांक गुप्ता, रमेश वर्मा, इशरत बेग, कासिफ, सलमान, आदि सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी। उम्मीद संस्था सभी का धन्यवाद देती है।
Tags Anjulina Singh Founder Yogita School Community Policing Dreams Infra Venture Meeting of community policing Nav Bharat Times Radio Mirchi Raghavan Singh SO Madiiv Dalbir Singh SSI Geeta Singh Women Police Officer
Check Also
सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...