टी-20 में शानदार गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में आकर काफी खुश हैं। 28 साल के रिचर्डसन 2016 के आईपीएल सीजन में आरसीबी की तरफ से खेले थे। इस साल विराट कोहली की आरसीबी फाइनल खेली थी। इस बार 2020 की नीलामी में केन रिचर्डसन को आरसीबी ने एक बार फिर से 4 करोड़ में खरीदा गया है। केन रिचर्डसन आईपीएल के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की डाइट को भी फॉलो करने की इच्छा रखते हैं।
केन रिचर्डसन को आरसीबी टीम में इसलिए जोड़ा गया है, ताकि गेंदबाजी विभाग को मजबूत किया जा सके। पिछले कुछ सीजन में आरसीबी गेंदबाजी में कमजोर दिखाई दी है। कप्तान विराट कोहली और आरसीबी थिंक टैंक उन्हें टीम में शामिल करने के लिए काफी गंभीर थे। रिचर्डसन अपनी टी-20 करियर में अब तक 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं। उनका इकोनॉमी रेट 8 से भी कम है।
बिग बैश लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। रिचर्डसन अभी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। लेकिन वह इंतजार कर रहे हैं कि विराट कोहली के नेतृत्व में आरसीबी की तरफ से दोबारा खेलें। ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ”इस सीजन में वह कुछ वेगन फूड ट्राई करेंगे, क्योंकि कोहली भी वेजिटेरियन हो चुके हैं तो वह आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।” बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से नॉन वेज खाना छोड़ चुके हैं।
रिचर्डसन ने कहा, ”विराट कोहली हमेशा टिप्स देते हैं कि कहां जाना चाहिए और साथ ही ब्रेकफास्ट भी करवाते हैं। दरअसल, उन्होंने मुझे ऑक्शन के बाद मैसेज भी किया था। उन्होंने आरसीबी में मेरा एक बार फिर से स्वागत किया और साथ ही बताया कि सुपर फूड भी तैयार है। तब मैंने कहा था मैं भी आपके साथ ब्रेकफास्ट के लिए तैयार हूं।”