Breaking News

अब UP64 में सिने स्टार “सी.पी. भट्ट” और सुपरस्टार “प्रमोद प्रेमी” के बीच होगा महामुकाबला

निर्देशक सुनिल मांझी के निर्देशन में बन रही फिल्म UP64 में सिने स्टार सी.पी. भट्ट और सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी के बीच होगा महामुकाबला। इस फिल्म में सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी और फेयर लवलि फेम रितु सिंह के साथ साथ सिने स्टार सी.पी. भट्ट भी मुख्य भुमिका में नजर आयएंगे। खास बात ये है की इस फिल्म में एक बार फिर सदाबहार अभिनेता सी.पी. भट्ट विलेन की भुमिका में नजर आएंगे। जो देखने मे बड़ा दिलचस्प लगेगा। आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अभी हाल ही में अभिनेता सी.पी. भट्ट की बतौर विलेन एक बड़ी बजट वाली फिल्म मुकद्दर का सिकन्दर का ट्रैलर रिलीज हुई हैं। जो लोगों को खुब पसंद आ रही है, खास कर के अभिनेता सी.पी. भट्ट की खलनायकी।

सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी की माने तो बतौर विलेन अभिनेता सी.पी. भट्ट के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव हैं और उम्मीद हैं की लोगों को सिने स्टार सी.पी. भट्ट का खलनायकी वाला अवतार बेहद पसंद आएगा। एक खास बातचीत में सिने स्टार “सी.पी. भट्ट” ने बताया की मैं बहुत उत्साहित है अपनी इस फिल्म को लेकर, क्योंकि मुझे हमेशा से चैलेेजिंग कैरेक्टर पसंद है और इस फिल्म मे भी वह एक चैलेंजिंग कैरेक्टर अदा कर रहे हैं। अभिनेता सी.पी. भट्ट ने निर्देशक सुनिल मांझी का धन्यवाद किया की उन्होने उन्हें इस चैैैलेजिंग कैरेक्टर के लिए उन पर विश्वास जताया।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...