Breaking News

टाटा मोटर्स ने 5.75 लाख रुपये के मूल्य के साथ मार्किट में लांच की टिगॉर फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टिगॉर फेसलिफ्ट (Tigor Facelift) को लॉन्च कर दिया है। यह छह वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सएमए, एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस में उपलब्ध है। फेसलिफ्ट टिगॉर की प्राइस (Tigor Price) 5.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

टाटा टिगॉर फेसलिफ्ट के इंजन में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला 1.2 लीटर 3-सलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पहले के मुकाबले इस 5-सीटर कार की पावर एक पीएस बढ़ी है, वहीं टॉर्क एक एनएम कम हुआ है। इंजन के साथ इस सेडान कार में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। कंपनी ने इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन शामिल नहीं किया है।

फेसलिफ्ट टिगॉर में टाटा अल्ट्रोज जैसी फ्रंट ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर नए हेडलैंप लगे हैं। इसके फ्रंट बंपर में भी बदलाव हुआ है। 2020 टाटा टिगॉर फेसलिफ्ट में नए फोग लैंप और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। फेसलिफ्ट टिगॉर पांच कलर में उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी साइज में भी कुछ बदलाव किए हैं। यह पहले से एक मिलीमीटर कम लंबी और 5 मिलीमीटर कम ऊंची है। राइडिंग के लिए इसमें 14 और 15 इंच के व्हील का विकल्प रखा गया है।

नई टिगॉर में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हारमन का 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्लैट-बोटम स्टीयरिंग और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स भी शामिल किए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स बेस वेरिएंट से स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर, फोक्सवैगन एमियो और हुंडई ऑरा से है। ग्लौबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में टाटा टिगॉर फेसलिफ्ट को पैसेंजर सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग दी गई है।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...