फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में शानदार रोल निभाकर इन दिनों वाह-वाही लूट रहे सैफ अली खान ने हाल ही में मुंबई मिरर को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने तीनों बच्चों के बारे में खुलकर बातें की हैं, आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें ना करने वाले सैफ अली खान ने पहली बार अपने तीनों बच्चों की परवरिश को लेकर बात की है।
सैफ ने कहा कि मेरे तीनों बच्चों की परवरिश में अंतर है, सारा और इब्राहिम के वक्त मैं उन्हें उतना वक्त नहीं दे पाया, जितना कि उस वक्त देना चाहिए था, मैं उस वक्त अपना करियर बनाने में बिजी था लेकिन तैमूर के वक्त आज ऐसा नहीं है, मैं उसे बखूबी समझता हूं और उसके साथ पूरी तरह से रहता हं।
सारा-इब्राहिम जब छोटे थे, तब मुझे ही नहीं पता था कि मुझे क्या असल में चाहिए, उस वक्त में थोड़ा स्वार्थी थी लेकिन आज मैं पहले से ज्यादा धैर्यवान हो गया हूं, ऐसा मैं खुद ही महसूस करता हूं।तैमूर, सारा और इब्राहिम में अंतर करने को लेकर छोटे नवाब ने कहा कि मैं कभी-कभी ही तैमूर, सारा और इब्राहिम को बुलाता हूं और तीनों के साथ खूब वक्त बिताता हूं, बच्चों के संग प्यार एक फनी सी चीज है क्योंकि आप बच्चों में भेदभाव नहीं कर सकते थे. दूसरी चीज आप उन्हें एक-दूसरे से रिप्लेस नहीं कर सकते, मेरे तीनों बच्चे ही मेरे दिल के बेहद करीब हैं।
गौरतलब है कि सारा-इब्राहिम सैफ अली खान और अमृता सिंह ( सैफ की पहली पत्नी) के बच्चे हैं, जबकि तैमूर अली खान, सैफ और करीना कपूर ( दूसरी पत्नी) का बेटा है।मालूम हो कि सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ को लेकर चर्चा में हैं, फिल्म में उनके साथ अलाया फर्नीचरवाला नजर आऐंगी, ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जवानी जानेमन के निर्देशक नोटबुक और फिल्मिस्तान जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नितिन कक्कड़ है, फिल्म का प्रोडक्शन जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और सैफ अली खान कर रहे हैं।