लखनऊ- बीती रात राजधानी के एक गाँव मे आग लगने से सनसनी फैल गयी । चंद मिनटों मे आग विकराल रूप धारण कर ली जिससे आधा बीघा फसल व एक भैंस स्वाहा हो गयी । पीडि़त ने माल थाने पर तहरीर देकर गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माल थानाक्षेत्र के बदैंया गांव निवासी पप्पू मौर्या गांव के बाहर खेत में घर बनाकर रहते हैं। बीतीरात घर के बाहर रखे छप्पर में अचानक आग लगने से फूस का छप्पर जलने लगा। पप्पू मौर्या के जानवर उसी छप्पर के नीचे बन्धे हुए थे। जानवरों की रस्सी काटकर किसी तरह से उन्हें बाहर निकला गया, लेकिन एक भैंस आग की चपेट में आकर बुरी तरह से जल गयी। पप्पू मौर्या ने थाने पर तहरीर देकर गांव के ही एक व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज़ कराया है ।
आग मे फसल व भैंस स्वाहा
Loading...