Breaking News

युवक के शव से जेवर गायब करने वाले दरोगा पर मुकदमा दर्ज

हादसे के बाद घायल को अमानवीय तरीके से पुलिस जीप से ले जाया गया

अस्पताल की जगह सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेजा

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में मरणासन्न युवक को पुलिस अस्पताल न ले जाकर सीधे पोस्टमार्टम हाउस ले गई। पोस्टमार्टम हाउस में दरोगा ने ज सोने की चैन, दो अंगूठी व पर्स रखे जरूरी कागजात व नगदी व चोरी कर ली। समय से इलाज न मिलने से युवक की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बिधूना कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को बिधूना-दिबियापुर मार्ग पर सुन्दरपुर मोड़ के समीप एक कार ने बुलेट मोटरसाइकिल में सीधे टक्कर मार दी थी। जिससे मोटरसाइकिल सवार हमीरपुर गांव निवासी सौरभ सिंह उर्फ मुन्नू सेंगर (35), आर्यनगर बिधूना निवासी अरूण सिंह उर्फ जैकी चौहान व भिखरा सरैया निवासी प्रशांत सिंह उर्फ छोटू सेंगर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा परिजनों को बिना सूचना दिए वहां मौजूद लोगों के मना करने बावजूद मुन्नू सेंगर को जवरदस्ती घायल अवस्था (मरणासन्न) में अमानवीय तरीके से सरकारी गाड़ी में डालकर सीएचसी बिधूना न लाकर सीधे औरैया की तरफ ले गये। जब परिवार के लोग पीछे से गये तो उक्त उपनिरीक्षक मरणासन्न मुन्नू सेंगर को जिला अस्पताल न ले जाकर पोस्टमार्टम हाउस चिचौली में डालकर चले गये।

परिजनों का आरोप था कि यदि पुलिस मरणासन्न मुन्नू को अस्पताल ले जाती तो शायद उनकी जान बच सकती थी वहीं आरोप है कि पुलिस द्वारा मृतक द्वारा पहनी गयी 30 ग्राम सोने की चैन, दो अंगूठी व पर्स में रखे जरूरी कागजात व नगदी भी गायब कर दी। पुलिस कार्यशैली से आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद गुरूवार को शव को बिधूना के भगत सिंह चौराहे पर रख कर जाम लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे बाद जमा खुला था। जिसके बाद मृतक के भाई जय प्रकाश सेंगर पैरा कमान्डो ऑफ स्पेशल फोर्स की तहरीर पर आज उपनिरीक्षक राजेश सिंह चौहान व उनकी साथ गयी टीम के विरुद्ध धारा 404 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...