Breaking News

बजट से एक दिन पहले मायावती ने सरकार पर साधा निशाना, कहा 100 करोड़ से अधिक महंगाई…

सपा प्रमुख मायावती ने बजट से एक दिन पहले सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के बजट सत्र के पहले दिन अभिभाषण के कही गई बातें और किए गए दावे को नाकाफी बताया है।

एरवाकटरा CHC की आशा ने अधीक्षक पर मानदेय ना देने का लगाया आरोप, अधीक्षक ने कहा-आरोप बेबुनियाद

मायावती ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार की आन्तरिक व आर्थिक नीति से देश में अमन-चैन, सुख-समृद्धि, विकास व खुशहाली के उस माहौल का अभाव जिससे अपार गरीबी व बेरोजगारी दूर होकर यहां लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर हो। जनता की जेब खाली किन्तु कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना देश की प्रगति के लिए घातक है।

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज अभिभाषण में केन्द्र की ओर से कही गई बातें तथा किए गए दावे देश की 100 करोड़ से अधिक महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि से त्रस्त जनता की सान्त्वना व शान्ति के लिए बहुत ही कम। लोग सुखी होंगे तभी देश बढ़ेगा।

About News Room lko

Check Also

500 से ज्यादा प्रमुख वकीलों का CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यायपालिका पर ‘खास समूह’ के ‘हमलों’ पर जताई चिंता

देश के जाने-माने 500 से ज्यादा वकीलों ने चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी ...