पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जनता को आसान भुगतान की सुविधा मुहैया कराने और सरकार का राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। जियो न्यूज की रिपोट के अनुसार, ‘ईपे’ एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) और पब्लिक टू गवर्नमेंट (पीटूजी) भुगतान किए जा सकेंगे।
शुक्रवार को लॉन्च किए गए एप्लीकेशन को पंजाब वित्त विभाग और पंजाब सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड (पीआईटीबी) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
इसके माध्यम से पंजाब प्रांत के नागरिक तीन विभिन्न इलेक्ट्रोनिक भुगतान चैनलों- इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और ओवर द काउंटर (ओटीसी) बैंकिंग लेन-देन के माध्यम से अपने करों का भुगतान कर सकेंगे।
एप्लीकेशन के माध्यम से पंजाब प्रांत के नागरिक 17 अंकों की यूनिक पीएसआईडी संख्या भी जारी कर सकेंगे जिससे इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या किसी भी बैंक में जाकर जरूरी टैक्सों का भुगतान किया जा सकता है।